किशोरी का अपहरण और हत्या कर शव को टुकड़े-टुकड़े कर फेंकने के आरोपी गिरफ्तार..

0
359

 किशोरी का अपहरण और हत्या कर शव को टुकड़े-टुकड़े कर फेंकने के आरोपी गिरफ्तार..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो,कोटद्वार

कोटद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में दो दरिंदों ने दस वर्ष की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी,हत्यारे की निशानदेही पर बुधवार शाम पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर में पुराने मालगोदाम के पीछे झाड़ियों से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया है,पुलिस ने मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है,बताते चलें कि सोमवार सुबह झूला बस्ती निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दस वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करायी थी

उनका कहना था कि सोमवार शाम उनकी बेटी घर के समीप दुकान में सामान खरीदने गई थी,सामान घर में देने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ पड़ोस में खेलने की बात कहकर चली गई थी, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटी,पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कर बच्ची की खोजबीन शुरू की और बुधवार सुबह पुलिस ने संदेह के आधार पर बच्ची के पड़ोस में रहने वाले पदम थापा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी,शुरूआत में पदम ने जानकारी न होने की बात कही, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसने बच्ची की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली,पुलिस ने पदम की निशानदेही पर रेलवे स्टेशन परिसर में पुराने मालगोदाम के पीछे झाड़ियों से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान पदम थापा ने अपने साथी झूला बस्ती निवासी अशोक के साथ मिलकर बच्ची से दुष्कर्म किया व उसके बाद शव को मालगोदाम के पीछ़े झाड़ियों में फेंक दिया,पुलिस से पूछताछ में पदम ने बताया कि वह बच्ची को समोसा दिलाने के बहाने सोमवार देर शाम अपने साथ पुराने मालगोदाम शेड की ओर लाया और रात्रि करीब आठ बजे यहीं पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर शव को झाड़ियों में फेंक दिया,एएसपी राय ने बताया कि कुत्तों ने झाड़ियों में पड़े शव को खा लिया था,जिस कारण मौके से बच्ची का कंकाल बरामद हुआ,बताया कि मौके पर बच्ची की सेंडिल भी बरामद हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here