हथिनी और शावक का सैरसपाटा कैमरे में कैद, हाथियों की मूवमेंट को लेकर वन विभाग सर्तक..

0
251

हथिनी और शावक का सैरसपाटा कैमरे में कैद, हाथियों की मूवमेंट को लेकर वन विभाग सर्तक..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

कालसी वन प्रभाग की टिमली रेंज के अंतर्गत धौलाडप्पड़ मे एक मादा हथिनी और शावक सैरसपाटा करते हुए जंगल से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए,नन्हे शावक और मादा हथिनी की मस्ती देख सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने शावक और हथिनी की मस्ती को कैमरे मे कैद कर लिया, तो वंही हथिनी और शावक को जंगल से निकल आबादी वाले क्षेत्र मे घुसते देख ग्रामीणो में दहशत का माहौल है,जिसके चलते ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों को हाथियों से बचने के लिए जागरूक भी किया,हालांकि क्षेत्र मे हाथियों की मुवमेंट को लेकर कालसी वन प्रभाग की टीम रेंज मे रोज़ाना गस्त लगा रही है,फिलहाल अभी तक हाथियों द्वारा ग्रामीणो के नुकसान की कोई खबर नहीं है। दरसअल आज शुक्रवार शाम धौलाडप्पड़ जंगल और सड़क के बीच एक मादा हथिनी और शावक सैरसपाटा करते नज़र आये, हथिनी और शावक का यह मनमोहक दृश्य जँहा राहगीरों को बेहद पंसद आया,वंही आसपास के ग्रामीण इलाकों मे रहने वाले ग्रामीणों में हाथी देखे जाने से दहशत का महौल पैदा हो गया है,क्षेत्र में मंदिर-मस्जिदों में एलाउंसमेंट करवाकर हाथियों की मूवमेंट को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है,साथ ही होर्डिगं और बैनर भी लोगों को जागरूक करने के लिये सड़कों के किनारे लगवाये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here