उत्तरकाशी में मैक्स खाई में गिरी छः घायल..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
गंगोत्री से लौट रही मैक्स UK10TA 0609 सिंगोटी के पास गहरी खाई में जा गिरी है,कार में छःलोग सवार बताए जा रहे हैं,सभी लोग नौगांव पुरोला के बताए जा रहे हैं,घायलों को डुंडा अस्पताल पहुँचाया गया है, पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद है।