पौड़ी की ऐतिहासिक रामलीला आज से शुरू..
कुलदीप बिष्ट,जागो ब्यूरो पौड़ी:
पिछले 100 सालो से अधिक समय का सफर पूरा कर चुकी पौड़ी की रामलीला आज प्रथम नवरात्र से प्रारम्भ हो रही है,इस रामलीला से सालो का रिश्ता निभा चुके,इससे जुड़े किरदार इस साल भी अपनी प्रस्तुति देने को व्याकुल नजर आ रहे हैं और हो भी क्यों न सालो से रामलीला के किरदार में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कलाकारों का एक अनोखा रिश्ता भी इस रामलीला मंचन से जुड़ गया है,जो की कई दशको से अपनी प्रस्तुति देकर रामलीला को हर साल यादगार बना जाते हैं,कलाकारों के साथ ही गीत,संगीत,वाद्य यंत्रो और इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रुमेंट से रामलीला में अनोखे रंग भी भर देती हैं, जबकि पात्रो की वेशभूषा भी बखूबी की जाती है,साथ ही इसके मंचन और डायलॉग को किस समय बोला जायेये सब इन पुराने पात्र किरदारो को अब बखूबी याद भी हो गए हैं
इतने लम्बे समय से सरकारी बजट के बगैर हर साल शानदार तरीके से प्रस्तुत हो रही रामलीला में जनता दिल खोलकर पात्रो को इनाम के तौर पर धनराशि और भगवान को भेंट अदा करती है और इसी सहायता राशि से हर साल रामलीला का मंचन रामलीला मैदान पौड़ी में किया जाता है,वहीँ नई युवा पीढ़ी में भी रामलीला मंचन के रंग भरे जा रहे है,जिससे आने वाले समय में रामलीला का मंचन युवा पीढ़ी सम्भाल सके,युवा कालाकर भी भगवान की इस श्रद्धा में खुद को शामिल कर कई किरदारों में अपनी भूमिका निभाने को आगे भी आ रहे हैं,जिससे नई पीढ़ी की प्रस्तुति से भी दर्शक मनोरंजन करें।