स्पर्श गंगा ने विद्यालयों के लिए दी दो सेनिटाइजर मशीन

0
176

आज स्पर्श गंगा कार्यालय में विस्थापित टिहरी डोव क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के लिए दो सेनिटाइजर मशीन ग्राम प्रधान सुनीता पंवार जी को की गई रीता चमोली ने बताया कि यह मशीन डुकाटी क्लब औऱ गुरुकुल के सहयोग से मिली हैं मशीन से कोरोना काल मे विद्यार्थी और अध्यापकजन को लाभ मिलेगा सुनीता पंवार ने स्पर्श गंगा के कार्यो की सराहना की है। मनु रावत ने कहा कि तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के चलते गाँव के दो में सैनिटाइजर मशीन सरकारी स्कूलों के लिए दी गई है। हैंड फ्री सैनेटाइजर मशीन समाज की वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाला कदम है, इन मशीनों की सहायता से जनपद के कोरोना योद्धाओं के साथ-साथ आम व्यक्ति भी इसका लाभ उठाकर कोरोना को मात देने में सफल होंगे। इस मशीन को हाथों से छूने की जरूरत नहीं है, यह मशीन पैर से संचालित होती है, जिससे सैनेटाइजर को हाथों में लेकर संक्रमण मुक्त किया जा सकता है
रजनीश ने बताया स्पर्श गंगा जनसेवा के कार्य मे हमेशा अग्रणीय भूमिका निभाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here