
ऋषिकेश । सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास का आईना होती है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव विकास की रोशनी से अछूता नहीं रहे इसके लिए वे दिन रात प्रयासरत हैं। उक्त बातें आज हरिपुर कला में एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र में आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा करने के दौरान कही। इस दौरान श्री अग्रवाल ने हरिपुर कला क्षेत्र में 100 स्ट्रीट लाइट लगवाए जाने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी उनकी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो इसके लिए वह हर संभव प्रयासरत भी हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार जनता के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं। जनता उन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को सुधार सकती है। स्थानीय विधायक ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन के बाद अब रुके हुए सभी विकास कार्य प्रारंभ हो चुके हैं।श्री अग्रवाल ने कहा कि वह लगातार विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र के विकास के लिए नई योजनाओं के सृजन के लिए भी प्रयासरत है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं के संग पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश सिंह रावत, राजेश जुगलान, वेद प्रकाश ग्वाडी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय शर्मा, शिवानी भट्ट, अनीता राणा, रवि शर्मा, भूपेंद्र रावत, किरण बिष्ट, मनीषा खंडूरी, विनोद भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश गौनियाल, रमेश पोंडियाल, जीवन जोशी आदि लोग मौजूद थे।