11मई से 18 मई तक राज्य में कड़ा कोरोना कर्फ़्यू!

0
704

11मई से 18 मई तक राज्य में कड़ा कोरोना कर्फ़्यू!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

11मई से 18 मई तक राज्य में कड़ा कोरोना कर्फ़्यू लागू करने के आदेश जारी हो गये हैं,इस वजह से कल 10 मई को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक मार्केट खुला रखने के आदेश हैं,11 मई सुबह 6 बजे से से 18 मई सुबह 6 बजे तक राज्य में कड़ा कोरोना कर्फ़्यू लागू रहेगा,इस दौरान दवा की दुकानों समेत कुछ अत्यावश्यक सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे और किसी भी तरह का निजी यातायात,विशेष परिस्थितियों को छोड़ कर,आम तौर पर प्रतिबन्धित रहेगा,इस दौरान सार्वजनिक यातायात भी कुछ शर्तों के साथ जारी रहेगा,कर्फ़्यू के दौरान शराब और बार समेत सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बन्द रहेंगे,जबकि 13 मई को सुबह 6 से 1 बजे तक जनता की जरूरी ख़रीददारियों के लिये फल,सब्जी आदि की दुकानें दोपहर 1 बजे तक खुली रहेंगी,क्या है पूरी गाइडलाइन्स ऊपर दिये गये नौ पेजों के शासनादेश में पढिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here