मुख्यमंन्त्री के गृहक्षेत्र सतपुली में विज्ञान कक्षायें शुरू करने की मांग को लेकर छात्र संघ का धरना…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो सतपुली:
मुख्यमंन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के गृहक्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय सतपुली में विज्ञान की कक्षाएं संचालित ना होने पर छात्र संघ अध्यक्ष सहित कई छात्र पिछले छः दिनों से धरने पर बैठे हैं,सतपुली महाविद्यालय के इन छात्र-छात्राओं द्वारा लम्बे समय से विज्ञान की कक्षायें चलाने की मांग की जा रही है
कई बार छात्रों द्वारा विद्यालय प्रशासन को इस सम्बन्ध में अवगत भी करवाया गया है,लेकिन अभी तक कक्षाओं के संचालन नही हो पाया है, जिसके चलते छात्र संघ अध्यक्ष सहित कई छात्र-छात्राएं विद्यालय परिसर में ही पिछले छःदिनों से हड़ताल में बैठे है,वहीं छात्र-छात्राओं का कहना है कि विद्यालय परिसर में विज्ञान संकाय के प्रोफ़ेसर होने के बावजूद भी आज तक कक्षाओं का संचालन नहीं होता हो पाया है
उन्होंने बताया जब तक उनकी मांगों को मान नहीं लिया जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा,वहीं राजकीय महाविद्यालय सतपुली के प्रधानाध्यापक का कहना है कि विद्यालय परिसर में भवनों के अभाव के कारण कक्षाओं का संचालन नहीं हो पा रहा है,जिसके सम्बन्ध में उनके द्वारा शासन को इस बात की जानकारी दे दी गई है,जल्द ही विज्ञान कक्षाओं हेतु भवन की व्यवस्था होने पर कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।