रूड़की के भगवानपुर क्षेत्र में वायरल बुखार में ढाया कहर अब तक 18 मौत!
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
रूड़की के भगवानपुर क्षेत्र में वायरल बुखार ने कहर ढाया हुआ है,वायरल बुखार से अब तक 17 से 18 लोगों की मौत हो चुकी है,ग्रामीणों की सुध लेने की किसी सरकारी अधिकारी ने अब तक ज़हमत नहीं उठायी है,जिससे ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ भारी रोष है,जानकारी मिली है कि आज भी एक ग्रामीण की वायरल बुखार से मौत हो गयी है, ये मामला भगवानपुर क्षेत्र के छापुर शेर अफगान गांव का है।