गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की माँग को लेकर छात्र और कर्मचारी मुखर..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
हेमवती नन्दन बहुगुणा गढवाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पिछले डेढ साल से स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पायी है,जिससे विश्वविद्यालय में नियुक्ति से लेकर वेतन बढ़ोत्तरी सम्बन्धी सभी कार्य ठप्प पड़े हुये हैं,छा़त्र भी कई बार स्थायी कुलपति की माँग विश्वविद्यालय के समक्ष रख चुके हैं, लेकिन लम्बे समय से विश्वविद्यालय के स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं हुयी है
जिससे छात्रों से लेकर कर्मचारियो तक में रोश व्याप्त है,मानव संसाधन मंत्रालय ने कुलपति की नियुक्ति के सम्बन्ध में एक बार फिर पैनल मे कुलपति की नियुक्ति की चर्चा हो रही है,अब देखना होगा कि कब तक विश्वविद्यालय को स्थायी कुलपति मिल पाता है?