चैंपियन की बदसलूकी पर छात्रों में उबाल,फूँका पुतला,राज्य द्रोह का मुकदमा चलाने की माँग..

0
358
चैंपियन पर बबाल छात्रों ने फूँका पुतला

चैंपियन की बदसलूकी पर छात्रों में उबाल,फूँका पुतला,राज्य द्रोह का मुकदमा चलाने की माँग..

कमल पिमोली,जागो ब्यूरो श्रीनगर गढ़वाल:खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के एक और वीडियो वायरल होने के बाद जहाॅ चैंपियन पार्टी के निशाने पर हैं,वहीं जनता में भी चैंपियन को लेकर आक्रोश है,श्रीनगर में गढवाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय गेट पर कुँवर प्रणव सिंह “चैंपियन”का पुतला फूंक कर व नारेबाजी करके विरोध प्रर्दशन किया,छात्रों की मांग है कि कुँवर प्रणव सिंह “चैंपियन”पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये व प्रणव चैंपियन पर राज्यद्रोह का मुकदमा चलाया जाये

चैंपियन की बदसलूकी पर श्रीनगर में पुतला फूँक आक्रोश जताते छात्र

छात्र नेताओं ने कहा कि जिस जनता ने उसे अपना जनप्रतिनिधि बनाया वह उसी प्रदेश की जनता व प्रदेश को गालियां दे रहा है,आपको बता दें कि विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का एक विडियो हाल ही में वायरल हुआ है,जिसमें वह हथियारों का प्रर्दशन करने के साथ-साथ उत्तराखण्ड के बारे में भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here