केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बांसवाड़ा में हुआ बन्द, बांसवाड़ा में फिर शुरू हुआ पहाड़ी का दरकना..

0
304

केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बांसवाड़ा में हुआ बन्द, बांसवाड़ा में फिर शुरू हुआ पहाड़ी का दरकना..

रूद्रप्रयाग:केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बांसवाड़ा के पास पहाड़ी दरकने से बीते 2 घण्टे से बन्द है,जिस कारण स्थानीय लोगों के समेत तीर्थयात्रियों को भी भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है,केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द होने से बांसवाड़ा के पास वाहनों का काफिला जमा होने लगा है, बरसात शुरू होते ही अब लोगों की परेशानियाॅ बढ़ने लगी हैं आॅल वेदर रोड़ के निर्माण में असमय किया गया कार्य अब लोगों की परेशानियों का सबक बनने लगा है, केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में हाल ही में काटी गयी पहाड़ी अब दरकने लगी है, जिससे आने वाले समय में भी केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है

आज सुबह बांसवाड़ा में पहाड़ी दरकने के बाद केदारनाथ आने-जाने वाला पूरा ट्रैफिक थम गया है, दोनों ओर गाडियों का जमघट लगना शुरू हो गया है, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुच पाये हैं, ऐसे में बरसात केे शुरू होते ही लोगों की परेशानी भी बढ़ना तय है, हाल ही में एनएच ने बांसवाड़ा में पहाड़ी का कटान किया था, पहले तक गहरी नींद में सोये एनएच के अधिकारी यात्रा खुलने से ठीक पहले नींद से जागे और तेजी से काम शुरू करवाया गया, लेकिन अब इसी आधे अधूरे काम के कारण बांसवाड़ा में पहाड़ी नासूर बनी हुई है, जो कि आने वाले समय में और ज्यादा दिक्कतें पैदा कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here