तरुण विजय ने रक्षामंत्री के माध्यम से वीर सैनिकों के लिए भेजी राखियां

0
103

देहरादून । उत्तराखंड युद्ध स्मारक शौर्य स्थल के अध्यक्ष पूर्व सांसद तरूण विजय ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के माध्यम से लद्दाख के वीर सैनिकों के लिए राखियां भेजी। ये राखियां उत्तराखंड के विभिन्न विद्यालयों (आर्यन स्कूल मुख्यतः) के बच्चों द्वारा तैयार की गई हैं। हस्तनिर्मित राखियां लद्दाख एवं अन्य सीमावर्ती मोर्चों पर तैनात वीर सैनिकों हेतु प्रदान की गई हैं। तरुण विजय ने कहा कि प्रतिवर्ष वे देश के विभिन्न क्षेत्रों से राखियां एकत्र कर सैनिकों तक पहुंचाते हैं। इस कार्य में तमिलनाडु के स्वयंसेवकों थिरूवल्लुवर के अनुयायियों द्वारा भी सहायता दी जाती है। हालाँकि तमिलनाडु में राखी का त्यौहार नहीं होता है। इस वर्ष कोरोना के कारण संख्या कुछ काम रही। तेरह हजार राखियां तमिलनाडु से, पांच हजार उत्तराखंड से, आठ हजार दिल्ली सेवा भारती की बहनों द्वारा राखियां बनाकर राजनाथ सिंह को दी गयीं। रक्षामंत्री ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह राखियों का धागा सैनिकों के लिए रक्षा कवच का काम करेगा। इन बहनों का स्नेह हमारे सैनिकों का मनोबल बढ़ाएगा। यह स्नेह और शक्ति के धागे उनके लिए बहन की ओर से शत्रु परास्त करने  तथा स्वस्थ सुरक्षित घर लौटने का आशीर्वाद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here