पंचायत चुनाव की आड़ में टैक्सी वालों की यात्रियों से अवैध वसूली..

0
327

पंचायत चुनाव की आड़ में टैक्सी वालों की यात्रियों से अवैध वसूली..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पंचायत चुनाव में वाहनों की ड्यूटी लगाए जाने पर वाहन चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं,गत शाम ऋषिकेश से श्रीनगर आ रहे एक यात्री से वाहन चालक ने 500 रुपये वसूल लिये, यात्री ने इसकी शिकायत परिवहन सचिव से की है,किराये को लेकर यात्री और चालक के बीच बहस का एक सहयात्री ने वीडियो भी बनाया है,जिसमें वाहन चालक 500 रुपये लेने पर अड़ा हुआ है

श्रीकोट निवासी एलपी डिमरी ने बताया कि वह गत शाम टाटा सूमो में बैठकर ऋषिकेश से श्रीनगर आये,वाहन चालक ने 106 किलोमीटर के 500 रुपये ले लिये,जबकि अन्य वाहन चालक 250 रुपये किराया लेते हैं,उन्होंने बताया कि उक्त वाहन में गुजरात के यात्री भी बैठे थे,उनसे भी वाहन चालक ने ज्यादा किराया लिया,जब उन्होंने चालक से इस प्रकरण की शिकायत आरटीओ से करने की बात कही, तो वह अभद्रता पर उतारु हो गया,ऐसी ही शिकायत पौड़ी-कोटद्वार और अन्य मार्गो पर यात्रा करने वाले यात्रियों से भी प्राप्त हो रही है,अब देखना यह है कि परिवहन विभाग टैक्सी वालों की इस अवैध वसूली पर क्या एक्शन लेता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here