देहरादून में दिन दहाड़े ज्वैलर्स की दुकान से पचास लाख की लूट से सनसनी..

0
311

देहरादून में दिन दहाड़े ज्वैलर्स की दुकान से पचास लाख की लूट से सनसनी..
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो, देहरादून:

राजधानी देहरादून में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं,अभी क्रिकेटर ईश्वरन के घर की लूट की घटना को पुलिस पूरी तरह सुलझा नहीँ पाई थी,कि प्रेमनगर क्षेत्र स्थित देव ज्वैलर्स की दुकान में बदमाशों ने दिन दहाड़े पचास लाख की लूट की है,दो बाइक सवार युवक हवाई फायरिंग कर दुकान स्वामी को डरा धमकाकर पचास लाख की नगदी व ज्वैलरी लूट कर फरार हो गये,घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई है।

घटना शाम करीब चार बजे की बतायी जा रही है,मास्क लगाये दो युवक बाइक से देव ज्वैलर्स दुकान में पहुंचे,एक युवक ने हवा में एक के बाद एक कई हवाई फायर दागे,जिसके बाद दोनों बदमाशों ने करीब तीस लाख कैश और बीस लाख के जेवर उठा लिये और फरार हो गये,ज्वेलर शॉप के स्वामी देवेंद्र कुमार ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी,सूचना मिलते ही एसएसपी अरुण मोहन जोशी और एसपी सिटी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे, पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों समेत कई लोगों से मामले में पूछताछ करने के बाद जांच शुरू कर दी है,पहचान छुपाने के लिये शातिर बदमाश दुकान से सीसीटीवी की डीवीआर साथ ले गये,इधर त्योहारी सीजन की यह सबसे बड़ी घटना है इस खौफनाक घटना के बाद आस पास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है,फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए आस पास के थानों व चौकियों को अलर्ट कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here