‘बंसी तो खूब बजी,अब झरना भी बह निकला’ अंधेर नगरी चौपट राजा, तंज कसने पर शिक्षक सस्पेंड !….

0
1897

बंसी तो खूब बजी,अब झरना भी बह निकला’अंधेर नगरी चौपट राजा,तंज कसने पर शिक्षक सस्पेंड !…

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

अतिथि शिक्षक के समायोजन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में पोस्ट डालने पर राजकीय शिक्षक संघ, कुमाऊं के मंडलीय उपाध्यक्ष महेंद्र पटवाल को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मंडल ने निलंबित कर दिया है। अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना ने शिक्षक के निलंबन आदेश की पुष्टि की है।अल्मोड़ा जिले में स्याल्दे विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, नैल में सहायक अध्यापक एलटी (गणित) महेंद्र पटवाल वर्तमान में राजकीय शिक्षक संघ,कुमाऊँ मंडल कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष हैं। पटवाल के मुताबिक,बीती 23 सितंबर को उन्होंने एक गेस्ट टीचर के देहरादून में समायोजन को लेकर फेसबुक में एक पोस्ट डाली थी। इस पर विभाग ने उनसे स्पष्टीकरण माँगा था। उन्होंने लिखित स्पष्टीकरण भी विभाग को दे दिया था,लेकिन 27 सितंबर को उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास उनके निलंबन आदेश का पत्र भेजा गया। पटवाल ने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है, यह निलम्बन आदेश अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मंडल ने जारी किया है। इधर, राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व संगठन मंत्री कुमाऊँ पुष्पेश सांगा ने कहा कि यह कार्रवाई दुर्भावना से ग्रसित है। सांगा ने कहा कि गेस्ट टीचर के दबाव में विभाग ने यह आदेश जारी किया है।इस मामले में बीती 23 सितंबर को निदेशक माध्यमिक शिक्षा,उत्तराखण्ड ने मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मंडल को एक पत्र जारी किया था। इसमें ‘बंसी तो खूब बजी,अब झरना भी बह निकला,अंधेर नगरी चौपट राजा वाली वाली फेसबुक पोस्ट की जाँच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।आपकी जानकारी हेतु बता दें कि “बंशी” पूर्व डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी के नाम का पहला और “झरना” वर्तमान डीजी शिक्षा झरना कामठान के नाम का पहला शब्द है,बाक़ी आप तंज को तो समझ ही गये होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here