Telecommunication cable laying work seriously damages NH-121

0
252

पौड़ी -रामनगर नेशनल हाईवे 121पर दूरसंचार की केबल बिछाने का काम लगातार दुर्घटनाओं को दे रहा न्योता

पहाड़ों में कई जगह नेशनल हाईवे भी बहुत ज्यादा संकरे हैं इनमें से एक है पौड़ी -रामनगर नेशनल हाईवे 121 यंहा पर आजकल दूरसंचार की केबल बिछाने का काम चल रहा है जिससे सड़क और भी संकरी हो गयी है और लगातार दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है समझ नहीं आता कि बढ़िया सड़क निर्माण होने के तुरन्त बाद कैसे दूरसंचार केबल बिछाने के काम को अनुमति मिल जाती है जानकारी मिली है की सड़क निर्माण संस्था और दूरसंचार कंपनी के अधिकारियों के गठजोड़ के चलते दूरसंचार कंपनी केबल बिछाने का काम बिना सड़क को पुरानी हालत में रिपेयर कर लापरवाही से निबटा कर चल देती है और दोबारा सड़क रिपेयर करने के नाम पर फिर से सरकारी धन को ठिकाने लगाया जाता है परेशानी झेलती है जनता जिसकी सुनंने वाला कोई नहीं,पेश है NH 121 से “जागो उत्तराखण्ड ” की ये रिपोर्ट

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here