हरबर्टपुर फतेहपुर के युवक पर किया शराबी ने हमला युवक को ले जाया गया हॉस्पिटल

0
140

विकासनगर से मोहित कुमार की रिपोर्ट

हरबर्टपुर – के वासियों का कहना है कि एक व्यक्ति जो अपने आप को फौजी (चंदन सिंह चौहान) बता रहा है क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह व्यक्ति दारू पीकर रोजाना किसी ना किसी से बिना वजह झगड़ा व मारपीट करता है जिससे हरबर्टपुर वासी परेशान है हद तो तब हो गई जब आज इस शराबी द्वारा मोहम्मद आरिफ नाम के एक व्यक्ति को डरा धमका कर मारा व पीटा गया आम जनता का कहना है कि चंदन सिंह चौहान नामक व्यक्ति ने मोहम्मद आरिफ की मार-मार कर टांग तोड़ दी तथा उसे बुरी तरह घायल कर दिया जिसे तुरंत लेमन हॉस्पिटल पहुंचाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here