लंबे समय से बीमार असहाय फुटबॉल कोच इदरीस बाबा की कोई तो ले सुध…

0
338

लंबे समय से बीमार असहाय फुटबॉल कोच इदरीस बाबा की कोई तो ले सुध…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

रानीखेत में युवाओं को फुटबॉल के क्षेत्र में दक्ष बनाकर राष्ट्रीय खिलाड़ी की पहचान दिला चुके एक कोच आज गुमनामी और मुफलिसी की जिंदगी जीने को मजबूर है,जहां एक ओर प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के दावे किए जाते हैं,वहीं प्रतिभा को तरासने वालों की कोई सुध नहीं ले रहा है,रानीखेत निवासी फुटबॉल कोच मोहम्मद इदरीश बाबा क्षेत्र में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं,जिन्होंने अपनी जिंदगी के 50 साल अवैतनिक कोच बनकर फुटबॉल को समर्पित कर दिए, इस दौरान उनके सिखाये खिलाड़ी आज बुलंदियां छू रहे हैं, लेकिन इदरीश बाबा आज मुफलिसी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं,रानीखेत के जरूरी बाजार निवासी 78 साल के मोहम्मद इदरीश को फुटबॉल से इतना लगाव था कि उन्होंने ताउम्र शादी न कर अपनी पूरी जिंदगी फुटबॉल को समर्पित कर दी, रानीखेत के राजपुरा के छोटे से मैदान से फुटबॉल की शुरूआत करने वाले इदरीश बाबा अवैतनिक कोच रहे,इस दौरान उन्होंने युवाओं को फुटबॉल के गुर सिखाये,इदरीश बाबा ने कई टूर्नामेंट भी करवाये,इनमें चयनित खिलाड़ियों को कुछ लोगो की मदद तथा अपनी जमा पूंजी से वे मंडल,जिला व राज्यस्तरीय चैंपियनशिप तक ले गये,फुटबॉल प्रेमी बताते हैं कि कोच इदरीश बाबा अब तक दर्जन भर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर चुके हैं,मैदान मेें फ़ुटबॉल के गुर सीखते समय बाबा पकड़ो,भागो,गोल कहते नजर आते थे। राज्य स्तरीय फुटबॉलरों की फेहरिस्त और भी लंबी है,इदरीश बाबा 50 साल से कई युवाओं को फुटबॉल सिखाते रहे, लेकिन विगत 2 सालों से वे बीमार चल रहे हैं,उम्र के इस पड़ाव में उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है,पुलिस में ही अब तक इदरीश बाबा 15 खिलाड़ियों को फुटबॉल सिखाकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा चुके हैं,इनमें मान सिंह परमार, पुष्कर अधिकारी, अब्दुल रिजवान, विशन सिंह बिष्ट,प्रताप सिंह बिष्ट, राहुल वर्मा, मनोज भट्ट, कुंदन सिंह, जतिन जुयाल, अमन कन्नोजिया, पंकज अधिकारी, त्रिभुवन असवाल, परमेश्वर कांडपाल और नरेंद्र पुरी आदि खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेल चुके हैं।

खेल प्रेमी मदद कोे आये आगे..

फुटबॉल कोच इदरीस बाबा की मदद के लिए खेल प्रेमी आगे आ रहे है,इनकी मदद से बाबा को आर्थिक सहायता दी जा रही है, बाहर रह रहे खेल प्रेमियों द्वारा भी़ बाबा की मदद की जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर बिष्ट,नवल पांडे,कुंदन बिष्ट,मनमोहन देव,सूरज आर्या,राहुल बोरा,उमेश बिष्ट सहित कई लोग बाबा की मदद कर उपचार करा रहे है,स्पोर्ट्स कॉलेज एक्स स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भी़ फुटबॉल कोच बाबा की मदद की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here