पौड़ी के एजेंसी चौक में ग्रीष्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कला प्रदर्शनी ने आयोजन पर लगाये चार चांद..!!

0
1119

पौड़ी के एजेंसी चौक में ग्रीष्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कला प्रदर्शनी ने आयोजन पर लगाये चार चांद..!!

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

स्थानीय शिक्षक/कलाकार प्रदीप रावत और आशीष नेगी की पहल और निर्देशन में पौड़ी के एजेंसी चौक काम्पलेक्स में आयोजित कला,कविता पोस्टर,पेंटिग,काष्ठ कला व फोटोग्राफी प्रदर्शनी को दर्शकों ने जमकर सराहा और यहां मौजूद सुझाव,मार्गदर्शन,टिप्पणी पुस्तिका में कला प्रदर्शनी की तारीफ़ करते हुये अपने विचार साझा करते हुए लिखा कि “चिरागों के अपने घर नहीं होते, वो जहां भी होंगे रोशनी देंगे”!नगर पालिका की ओर से आयोजित ग्रीष्मोत्सव के तहत सबकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था,जहां बीते 19 मई को कला प्रदर्शनी शुरू हुई और इसको दर्शकों की माँग पर अतिरिक्त दिनों तक बढ़ाकर कल 25 मई तक जारी रखा गया।हर रोज सुबह से लेकर शाम तक प्रदर्शनी को देखने के लिए दर्शकों,जिसमें हर उम्र के लोग और स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल थे का हुजूम उमड़ा रहा। शिक्षक/चित्रकार प्रदीप रावत,आशीष नेगी जिनके ख़ुद का बेहतरीन पेंटिंग,चित्रकला और कविता पोस्टर संकलन यँहा पर प्रदर्शित था ने बताया कि प्रदर्शनी में पेंटिग,काष्ठ कला,चित्रांकन और पौड़ी की नई पुरानी तस्वीरों की फोटोग्राफी ने दर्शकों ने खूब सराहा।नई-पुरानी नेचुरल और अन्य प्रकार की फोटोग्राफी का संकलन पर्यटन एक्सपर्ट प्रशांत नेगी और पौड़ी के ही जाने माने फोटोग्राफर रहे धीरेंद्र नेगी जी का था,इसके अलावा यँहा पर स्थानीय चित्रकार त्रिलोक नेगी के स्केच, दिल्ली से फोटोग्राफर विवेक रावत के फोटोग्राफ्स, शिक्षक/कलाकार अरविंद नेगी का काष्ठ कला संकलन और नैनीताल की विनीता यशस्वी का फोटोग्राफी संकलन आकर्षण का केंद्र रहा।पर्यटन एक्सपर्ट प्रशांत नेगी जी ने माँग की है कि नगरपालिका परिषद पौड़ी को इस स्थान को “आर्ट गैलरी” के रूप में वर्ष भर चालू रखना चाहिये,जिससे पौड़ी आने वाले पर्यटकों के लिये लम्बे समय तक पौड़ी में रुकने के लिये एक और आकर्षण उपलब्ध हो!कुल मिलाकर इस आयोजन ने पौड़ी को पर्यटन और संस्कृति नगरी के अपने नामकरण को देश-दुनिया के सामने जीवन्त रूप में लाकर शहर के सुनहरे भविष्य की उम्मीद एक बार फिर जगा दी है।”जागो उत्तराखण्ड”की ओर से इस कला प्रदर्शनी के आयोजकों को सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई और भविष्य में भी ऐसे आयोजन कर पौड़ी शहर के भविष्य को सँवारने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here