स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना बीसवें दिन में प्रवेश

0
92

हरिद्वार । तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना बीसवें  दिन में प्रवेश कर गया आज हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड पर विशाल सद बुद्धि यज्ञ किया गया यज्ञ पंडित हरिओम जी जयवाल जी व आशीष जी गौतम के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ यज्ञ करके हुए माँ गंगा से प्रार्थना की के सरकार जल्द से जल्द इस काले शासनादेश को रद्द करें यह शासनादेश सनातन धर्म संस्कृति व परम्परा पर अब तक का सबसे बड़ा कुठाराघात है यह माँ गंगा का अपमान अब तीर्थ पुरोहितों से बर्दाश्त नहीं हो रहा है हमें अब आश्वासन नहीं माँ गंगा के सम्मान में सरकार का निर्णय चाहिए आज हवन में व धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, पं० हरिओम जयवाल, पं० आशीष गौतम, सेवा राम मिश्रा, उमाशंकर वशिष्ठ, अनिल कौशिक, सचिन कौशिक, शिवम् जयवाल, गौरी शंकर हरीतोष, सौरभ गौतम, शिवम् अधिकारी, राजीव चाकलान, सिद्धार्थ त्रिपाठी, अभिषेक वशिष्ठ सरदार, प्रदीप सरदार, प्रदीप निगारे, धीरज पचभैय्या, चनदन जगता, बादल वशिष्ठ, अतुल जी कुएपेवाले, सचिन रामचन्दके, अनुज झा, अधिर कौशिक, अनुपम जगता,शिवांश गौतम, अनमोल शर्मा, आदित्य, आकाश वशिष्ठ, नितिन कौशिक, श्याम सुंदर, बाबू लाल जी अमित झा सहित कई तीर्थ पुरोहित शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here