स्पीकर ने विवेकाधीन कोष से पांच लाख 15 हजार रु की आर्थिक सहायता के चेक बांटे

0
71

ऋषिकेश । रक्षाबंधन के पर्व पर आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल  ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर 103 महिलाओं सहित जरूरतमंदों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से पाच लाख 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के चेक भेंट किए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने रक्षा बंधन पर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।श्री अग्रवाल ने कहा कि यह त्योहार जिसमें बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई उस बहन की रक्षा का वादा करता है। राखी का यह पर्व भारतीय संस्कृति में पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक सम्बंधों की प्रगाढ़ता के महत्त्व को रेखांकित करता है।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष का वितरण समाज के उपेक्षित, वंचित, गरीब जरूरतमंदों को किया जाता है।  उन्होंने कहा है कि वैश्विक कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में लोगों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। ऐसे में प्रत्येक  जरूरतमंद महिला  को 5000 रुपये की यह सहायता कुछ राहत जरूर दिला सकती है। उन्होंने कहा है कि यह सरकार की कोई योजना नहीं है बल्कि एक तात्कालिक राहत के लिए इस राशि का वितरण किया जाता है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि न केवल ऋषिकेश विधानसभा बल्कि संपूर्ण प्रदेश में विधायकों के माध्यम से इस राशि का वितरण जरूरतमंदों को किया जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला परिवार प्रबोधन प्रमुख राकेश शर्मा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, प्रधान दीपा राणा ,पार्षद शिव कुमार गौतम, दिनेश बिष्ट शिवानी भट्ट, राजेश जुगलान, पार्षद विकास तेवतिया, अशोक पासवान, शौकत अली आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रवि शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here