स्पीकर ने 180 जरूरतमंद लोगों को 5-5 हजार रु के चेक वितरित किए

0
100

ऋषिकेश । कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लॉक डाउन की स्थिति में विभिन्न कार्यों से अपनी रोजी रोटी जुटाने वाले व्यक्तियों, निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षकों सहित अन्य कामगारों की आर्थिक स्थिति पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। इसी क्रम में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 180 जरूरतमंद लोगों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष  ने सभी को कोरोना संक्रमण से सतर्क रहते हुए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु जागरूक भी किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन का असर प्रत्येक व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है उन्होंने कहा कि अब हमें इससे सतर्कता बरतते हुए  उबर कर अपने आजीविका के साधनों पर जुटना होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि वह हर समय क्षेत्र की जनता के साथ हैं एवं किसी भी प्रकार की समस्या को उन्हें जरूर अवगत करें। इस अवसर पर संघ के ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल, प्रदेश निरीक्षक विद्या भारती सत्य प्रकाश बांगवाल, जिला कार्यवाह भास्कर बिजलवान, संघ के खंड संचालक डॉ आशीष, देवेंद्र सकलानी, पार्षद विकास तेवतिया, पार्षद शिव कुमार गौतम, विजय बडोनी, पुष्पा बडेरा, राजेंद्र पांडे, शिशुपाल, सोहन थलवाल, पूनम ओझा  सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here