हंसी-खुशी शादी से लौट रहे परिवार का वाहन खाई में गिरा, दो की मौत, कई घायल…

0
7

Uttarakhand News: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक के बाद एक बड़े हादसे हो रहे है। शादी के सीजन में हो रहे हादसे खुशियों को मातम में बदल रहे है। ताजा मामला पौड़ी जिले से आ रहा है। यहां शादी से लौट रहे एक परिवार का वाहन नजीबाबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।जबकि अन्य गंभीर घायल हो गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा गुमखाल सतपुली के मध्य कुल्हड़ बैंड पर हुआ। बताया जा रहा है कि कोटद्वार से एक परिवार प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तछवाड़ में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने आया था। यहां से लौटते समय ग्राम बेरगांव के समीप कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी।

हादसे में एक बुजुर्ग महिला सहित दो की मौत हो गई है। जबकि दो मासूम बच्चों सहित तीन लोग घायल हो गए है। रिपोर्टस की माने तो कार चालक दलवीर सिंह और उनका पुत्र सुरजीत सिंह 6 वर्षीय अर्पित वह 4 वर्षीय वामिका घायल है। मृतिका मासूम की मां और नानी बताई जा रही है। घायलों को हंस चिकित्सालय सतपुली में ले जाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here