कांवड़ यात्रा को लेकर शासन की तैयारियां तेज, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश…

0
37

देहरादूनः उत्तराखंड में 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस प्रशासन ने भी कांवड़ यात्रा को लेकर रोड मैप तैयार कर लिया है। कांवड़ यात्रा में वाहन सवार कांवड़ियों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की तैयारी की गई है। साथ ही जनता से सहयोग की अपील की गई है। देखें शासन की तैयारियां…

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांवड़ यात्रा की तैयारियों के तहत तहसील कैंपस में एसडीएम ने स्थानीय व्यापारियों और विभिन्न वाहन यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की गई। बैठक में यात्रा काल में पेयजल से लेकर साफ-सफाई और विद्युत आपूर्ति जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को मुकम्मल रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गये हैं। साथ ही इस दौरान प्रशासन व पुलिस के इंतजामों से अवगत कराया। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने कांवड़ यात्रा में वाहन सवार कावड़ियों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पैदल कावड़िये शहर से गुजर सकेंगे।

बताया जा रहा है कि गौमुख जाने वाले कांवड़ियों को रायवाला क्षेत्र से रानीपोखरी होते हुए बड़कोट मार्ग से गंगोत्री भेजा जाएगा। कावड़ियों के लिए 6 वाहन पार्किंग चिन्हित की गई हैं। जिनमें आईडीपीएल क्षेत्र में दो, भरत विहार में एक और शहर में नेशनल हाईवे के किनारे एक पार्किंग शामिल है। वाहनों का दबाव बढ़ने पर चंद्रभागा नदी में भी पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here