UJVNL और PTCUL के तबादलों पर रोक, ये आदेश हुआ जारी…

0
37

Uttarakhand News: उत्तराखंड में राज्य कर आयोग में तबादलों पर रोक लगाने के बाद अब एक और बड़ा आदेश जारी किया गया है। शासन ने अब UJVNL और PTCUL के तबादलों पर रोक लगा दी है। शासन ने 10 सितंबर के बाद सभी तबादले निरस्त कर दिए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने एमडी यूजेवीएनएल और PTCUL को निर्देश दिए है। बताया जा रहा है कि अब बिना शासन की अनुमति के कोई तबादला नहीं होगा। जारी आदेश में लिखा है कि पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि० में स्थानांतरण सत्र समाप्त होने के पश्चात भी स्थानातरण की कार्यवाही की जा रही है। जो शासकीय नियमों एवं कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।

बताया जा रहा है कि तीनों निगमों का विभागीय ढाँचा समान होने के दृष्टिगत पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड 10 अधिकारियों / कर्मचारियों के स्थानांतरण को निरस्त कि भविष्य में अधिकारियो / कर्मचारियों के स्थानांतरण की कार्यवाही शासन की अनुमति प्राप्त करते हुए की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here