सड़क हादसे मे चार लोग घायल, तीन की हालत गंभीर…
निरंजन सिंह,जागो ब्यूरो कालागढ़:
कालागढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र अन्तर्गत के कल्लूवाला से बादीगढ के बीच मे कार व बाइक की जबरदस्त भिंड़त मे बाइक सवार चार लोग घायल हो गये, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी कासमपुरगढ़ी मे भर्ती कराया,जहाँ चिकित्सकों ने घायलों की हालत नाजुक बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया, थाना रेहड़ क्षेत्र के अंतर्गत के पांच लोग बादीगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान केहरीपुर के निकट बाइक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गयी,हादसे मे चार लोग घायल हो गये,भीषण टक्कर मे कार और बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं,घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी कासमपुरगढ़ी मे भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार करके हायर सेंटर रेफर कर दिय़ा। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रजनीश कुमार ने बताया कि नैन सिंह, भीमपाल व गोपाल की हालत नाजुक बनी हुई है, थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि इस दुर्घटना से सम्बंधित कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुयी है,तहरीर प्राप्त होने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।