“मेरा गाँव मेरी सड़क” में खामियों की शिकायत पर डीएम उत्तरकाशी आशीष चौहान एक्शन में…

0
348

“मेरा गाँव मेरी सड़क” में खामियों की शिकायत पर डीएम उत्तरकाशी आशीष चौहान एक्शन में…
दिलीप कुमार,जागो ब्यूरो उत्तरकाशी:

उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के उधलका गांव में जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बुधवार देर सांय औचक निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में कई खामियां पायी गयीं, जिलाधिकारी ने मौके पर कनिष्ठ अभियंता मनरेगा से सड़क की लंबाई व चौड़ाई नपवाई,नाप की एमबी में लम्बाई 400 मीटर के सापेक्ष 315 मीटर पाई गयी तथा सड़क चौड़ाई का सीसी निर्माण साढ़े तीन से चार मीटर के सापेक्ष 3 मीटर ही पाया गया,जिलाधिकारी ने इस मामले की जाँच के लिये एक कमेटी गठित कर दी है,जिसमें अधिशासी अभियंता लोनिवि चिन्यालीसौड़,जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, कमेटी जिलाधिकारी को अपनी जाँच आख्या प्रस्तुत करेगी,जाँच आख्या प्राप्त होने पर जिलाधिकारी आशीष चौहान ने सम्बंधित दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कहते हुये, सड़क से सम्बंधित सभी दस्तावेज एमबी व प्राक्कलन आदि सील करने के भी निर्देश परियोजना निदेशक को दे दिये हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here