उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में कार गिरने से पांच लोगों की मौत, एक घायल…

0
8

Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नही रहा है। बड़े हादसे की खबर उत्तरकाशी से आ रही है। यहां गहरी खाई में कार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि घायल को रेस्‍क्‍यू करने के लिए ब्रह्मखाल चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तरकाशी से बड़कोट की ओर जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि यमुनोत्री हाईवे पर ब्रह्मखाल के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

बताया जा रहा है कि  सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कार्य कर शवों को कब्जे में लिया है। वहीं घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं, एक मह‍िला गंभीर घायल हो गई है। उसे उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here