उग्र आन्दोलन के खौफ़ से बैजरो इण्टर कॉलेज में पढ़ाने को भेजे गये दो शिक्षक…
बलबंत गुसाईं,जागो ब्यूरो,बैजरो:
पिछले एक माह से अध्यापकों के लिये आंदोलनरत राजकीय इण्टर कॉलेज बैजरो के छात्र-छात्राओं अभिवावकों समेत स्थानीय लोगों के आंदोलन के अब उग्र रूप धारण करने की संभावना के मद्देनजर,शिक्षा विभाग विद्यालय में वैकल्पिक व्यवस्था करने को मजबूर हो गया है, बैकफुट पर आया शिक्षा विभाग,आधा दर्जन से ज्यादा रिक्त अध्यापकों के रिक्त पदों पर कोई स्थायी व्यवस्था तो नहीं कर पाया,लेकिन अल्पकालिक व्यवस्था के तहत राजकीय इण्टर कॉलेज बैजरो में पास के चोरखिंडा और स्यूंसी के विद्यालयों से दो शिक्षकों को माह सितम्बर से माह नवम्बर तक शिक्षण कार्य हेतु भेजने के आदेश अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने कर दिये हैं, अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग कब तक राजकीय इण्टर कॉलेज बैजरो में पूर्णकालिक व्यवस्था कर आन्दोलन को शान्त कर पाता है।