दो युवकों के जले हुये शव मिलने से सनसनी..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो ,पौड़ी:
पौड़ी जनपद के खातस्यूं क्षेत्र के चुरकंडी गाँव में दो युवको की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है,दोनों युवको के जले हुये शव एक बन्द कमरे से राजस्व पुलिस ने बरामद किये हैं, बताया जा रहा है कि इनमे से एक युवक दिल्ली में जॉब करता था,जो कि गाँव घूमने आया हुआ था,जबकि दूसरा युवक गाँव में ही वेल्डिंग का कार्य करता था, दोनों शवो की पहचान धीरेन्द्र और रूप सिंह के तौर पर हुई है, राजस्व पुलिस को जैसे ही दोनों युवको के जले शवो के बन्द कमरे में पड़े होने की सूचना मिली तो टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी
जहाँ दोनों युवको के जले शव एक बन्द कमरे से राजस्व पुलिस ने बरामद किये,दोनों युवको की मौत की वजह हत्या है या आत्महत्या राजस्व पुलिस इसकी तफ्तीश में जुट गई है, कमरे की छानबीन कर तथ्यों को खोजने के साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ कर हर सम्भव जानकारी जुटायी जा रही है,बन्द कमरे से राजस्व पुलिस को गैस सिलेण्डर के ऊपर जले अंगार से भरी एक थाली और कमरे में पड़ी शराब की खाली बोतलें और इसके रैपर भी बरामद हुये हैं
चौंकाने वाली बात ये भी है कि जिस कमरे से शव बरामद हुए हैं ,वो बाहर से लॉक किया गया था,मामले की गम्भीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है,मौत की असली वजह पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी,फिलहाल दोनों शवो का पंचनामा भर दिया गया है।