ट्रक से टकराकर दो स्कूटी सवारों की दर्दनाक मौत..
भगवान सिंह ,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
दो स्कूटी सवार युवकों की मसूरी मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी है, हादसा दोपहर एक बजे हुआ, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है,प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों युवक हरियाणा पानीपत के रहने वाले हैं,बताया जा रहा है कि दोनों मृतक स्कूटी पर धनौल्टी से मसूरी लौट रहे थे और मसूरी जेपी बैंड के पास ट्रक की चपेट में आ गये
मृतकों के नाम अंश राज पुत्र जीवन निवासी यूपी और सुनील पुत्र सुखवीर निवासी पानीपत है,स्कूटी अंश राज चला रहा था,घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस कोतवाल भावना कैन्थोला के नेतृत्व में घटना स्थल पहुची और दो युवको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है,मसूरी कोतवाल ने बताया की टिहरी बाईपास मार्ग से दो कूड़े से भरे ट्रक साथ कुछ दूरी पर चल रहे थे और उनके पीछे से स्कूटी वाला तेज गति में ओवरटेक करता हुआ आ रहा था
कि अचानक से आगे से एक मिलेट्री का ट्रक आया,जिससे बचने के लिये स्कूटी साथ मेे चल रहे दोनो कूडे के ट्रकों के बीच में आ गयी व आगे वाले ट्रक ने ब्रेक मारी जिससे स्कूटी में सवार दोनो युवको ट्रक की चपेट में आ गये ओर उनकी मौत हो गई,उन्होने कहा कि घटना की जांच की जा रही है व ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।युवकों के तीन दोस्त स्कूटी के पीछे कार से आ रहे थे,उन्होने बताया की युवकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है,ट्रक चालक शहजाद अहमद ने बताया की स्कूटी चालक काफी तेज में गलत दिशा से उनके ट्रक के सामने आ गया, जिसको देखकर उन्होने ब्रेक मारी पर तब तक स्कूटी ट्रक के चपेट में आ चुकी थी।