पौड़ी के नवयुवक “UK-12” का खिर्सू के पर्यटन पर बना यू ट्यूब वीडियो लोकप्रिय..

0
802

पौड़ी के नवयुवक “UK-12” का खिर्सू के पर्यटन पर बना यू ट्यूब वीडियो लोकप्रिय..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी के नवयुवक अमन रावत जो बीटेक के छात्र हैं,उत्तराखण्ड के पर्यटन आकर्षणों और अन्य ख़ास चीज़ों को अपने यूट्यूब चैनल UK-12 के माध्यम से देश-दुनिया के लोगों के बीच लाकर राज्य के पर्यटन आकर्षणों को लोकप्रिय बनाने में बेहतरीन योगदान कर रहे हैं, ख़ासतौर पर अपने गृहक्षेत्र पौड़ी के अभी भी दुनिया की नजरों से ओझल खूबसूरत पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करने के लिये ही उन्होंने पौड़ी के परिवहन कोड UK-12 के नाम पर अपने यूट्यूब चैनल का नाम UK-12 रखा है,पेश है उनका पौड़ी के निकट खिर्सू पर्यटन स्थल और वँहा पर हाल ही में निर्मित बासा होमस्टे पर बना ये खूबसूरत वीडियो..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here