पौड़ी के कोट ब्लॉक में तार से पेड़ पर लटके शव से सनसनी..
कुलदीप बिष्ट,जागो ब्यूरो,पौड़ी
पौड़ी में राजस्व पुलिस ने कोट ब्लाक के कांडई गांव से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है,जिसकी शिनाख्त अब तक नही हो पाई है,राजस्व पुलिस को अज्ञात युवक का शव टेलीफोन की तार से पेड़ पर लड़का हुआ जंगल में मिला, जिसे अब जिला चिकित्सालय पौड़ी पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है,राजस्व पुलिस के मुताबिक शव लगभग 15 से 20 दिन पुराना बताया जा रहा है,जो इस बीच जंगल में ही पड़ा रहा, शव की हालत इस कदर बिगड़ चुकी है की इसकी शिनाख्त नही हो पा रही है,वहीँ राजस्व पुलिस पोस्टमार्टम के बाद ही ये खुलासा कर पायेगी कि येे हत्या
है या आत्महत्या ,फिलहाल शव की शिनाख्त और प्रारम्भिक जांच भी राजस्व पुलिस ने शुरू कर दी है इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय लोगो से भी जानकारी जुटाई जा रही है।