उत्तराखंडः विभागों में समूह ग के 645 पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन…

0
83

Sarkari Naukri: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने  कृषि उद्यान और पशुपालन विभागों सहित अन्य विभागों में समूह ग के 645 पदों पर सीधी भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है । इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर, 2023 (रात्रि 11:59:59 बजे तक) कर सकते है। आइए जानते है भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल्स

मिली जानकारी के अनुसार कृषि / उद्यान / पशुपालन विभागों हेतु समेकित (समूह ग ) परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत कुल 645 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र ( Online Application) आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर दिनांक 27 अक्टूबर, 2023 तक विज्ञापन में उल्लिखित पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी विज्ञप्ति आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है।

अभ्यर्थी को उक्त पदों हेतु विज्ञापन में निहित प्राविधानों के अनुसार आवेदन करना होगा। उक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन परिशिष्ट-1 पर उल्लिखित परीक्षा योजना एवं परिशिष्ट-2 पर उल्लिखित पाठ्यक्रम के अनुसार किया जायेगा। अभ्यर्थी अपने ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिज आरक्षण से सम्बन्धित धारित सभी श्रेणी / उप श्रेणी का अंकन ऑनलाइन आवेदन पत्र में अवश्य करें।

नोट- आयोग की वेबसाइट पर पूर्ण जानकारी का अवलोकन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here