उत्तराखंडः यात्रियों से भरे वाहन और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत…

0
7

Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर देहरादून से सटे सहसपुर थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां लांगा रोड पर दो वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हो गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लांगा रोड के पास एक ट्रक एवं पिकअप की आपस में भिडंत हो गई। जिसके कारण पिकअप में बैठी सवारियां घायल हो गई। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए लेमन अस्पताल हरबर्टपुर भिजवाया गया।

बताया जा रहा है कि हादसे में परवेज पुत्र नसीम निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर 13 वर्ष (13 year old child died) को अधिक चोटे होने के कारण डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया। जिसकी मंहत इंद्रेश अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मृतक का पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here