Uttarakhand News: उत्तराखडं में दो संदिग्ध गिरफ्तार होने के बाद बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। रिपोर्टस की माने तो जैश ए मोहम्मद की ओर से धमकी भरा पत्र हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर मिला है। इस पत्र में कई जगह पर बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर एक धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में 25 और 27 तारीख को हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा चारधाम में बम धमाके (Threat to bomb blast in Haridwar Rishikesh) करने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि पत्र में आतंकी संगठन ने 25 अक्टूबर को हरिद्वार-ऋषिकेश और 27 अक्टूबर को चारधाम में एक साथ बम धमाके करने की खुली चेतावनी दी है।
वहीं मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने न केवल हरिद्वार ऋषिकेश बल्कि चार धामों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश जारी किए हैं।