उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी, पढ़ें जानकारी…

0
26698

UKPSC Update: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने कम्बाइंड स्टेट (सिविल) अपर सबॉर्डिनेट सर्विस (मेन) एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड दो नंवबर को जारी होंगे। अभ्यार्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड दो नवंबर को जारी होंगे। बताया जा रहा है ये परीक्षा आयोग द्वारा देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी में 12 से 15 नवंबर के बीच कराई जाएगी। इसके लिए किसी भी उम्मीदवार को अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। ये परीक्षा कहां और कब होगी। इसकी डिटेल आयोग की वेबसाइट पर मिल जाएगी।

बताया जा रहा है कि नवंबर से आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएंगे। अगर परीक्षा का प्रवेशपत्र डाउनलोड करने में कोई परेशानी होगी तो आयोग की ई-मेल आईडी पर अपना अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि लिखते हुए मेल भेज सकते हैं। वहीं अगर कोई उम्मीदवार श्रुतलेखक चाहेगा तो तीन नवंबर तक सचिव, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को डाक या अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन भेजना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here