उत्तराखंडः कैबिनेट मंत्री के भाई के घर दिनदहाड़ें बड़ी लूट, जांच में जुटी पुलिस…

0
29

उत्‍तराखंड में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। बेखौफ बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। देहरादून से सटे डोईवाला में कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर पर दिन दहाड़े करोड़ो की लूट की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया है। घटना से सनसनी मच गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामला डोईवाला चौक के पास घराट वाली गली का है। यहां डकैतों ने शनिवार सुबह करीब 11:00 बजे शीशपाल अग्रवाल के घर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर में  पहुंचने के बाद स्वयं को उनका रिश्तेदार बताते हुए 10 मिनट रुकने की बात कही और घर के अंदर चले गए। इस दौरान घर में शीशपाल अग्रवाल की पत्नी ममता के अलावा दो नौकरानी उपस्थित थीं। डकैतों ने तमंचा और चाकू दिखाकर महिला को बंधक बना दिया और पूरे घर को खंगाल डाला।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर के अंदर से बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी लूट ली।  बताया जा रहा है कि बदमाश एक घंटे तक घर में लूटपाट करते रहे और किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। लूटपाट में छह लोग शामिल थे। लगभग 1 करोड़ की डकैती होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बदमाश सारे गहने और नगदी लेकर फरार हो गए।

वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ अनिल कुमार शर्मा मौके पर मौजूद है। साक्ष्‍यों की तलाश की जा रही है। घटना को लेकर डोईवाला में खोफ का माहोल बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here