उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती का एडमिट कार्ड किया जारी, इस दिन होगा एग्जाम…

0
10

उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ा अपडेट आ रहा है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा महाधिवक्ता कार्यालय में समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के तहत होने वाली टाइपिंग परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा 12 दिसंबर को होगी। उम्मीदवार अपना ए़डमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

मिली जानकारी के अनुसार महाधिवक्ता कार्यालय में समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती  परीक्षा 15 अगस्त को हुई थी। परीक्षा का परिणाम 18 नवंबर को जारी किया गया था। परीक्षा में चुने गए युवाओं को अब हिंदी, अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट देना होगा। ये टेस्ट 12 दिसंबर को ज्ञानोदय कंप्यूटर लैब, परीक्षा भवन, हरिद्वार में हिंदी, टाइपिंग की परीक्षा होगी। इसके एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

बताया जा रहा है कि चुने गए उम्मीदवारों में से टाइपिंग टेस्ट से ठीक पहले कुछ के आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं। ऐसे उम्मीदवार आयोग की ई-मेल आईडी पर नौ दिसंबर तक अपना पक्ष भेज सकते हैं। और जिनके ए़डमिट कार्ड जारी किए गए है वह डाउनलोड कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here