उत्तराखंडः रिश्ते हुए तार-तार, नाना ने ही दो साल के मासूम को उतारा मौत के घाट…

0
5

Uttarakhand News: उत्तराखंड में अपराध बढ़ता जा रहा है। रिश्तों को तार तार करता दिल दहला देने वाला मामला सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से आ रहा है। यहां रिश्ते के एक नाना ने दो साल के अपने नाती की गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मृतक की मां पर भी धारदार हथियार से हमला किया। मासूम की मां और दादी ने बामुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामला धारचूला तहसील मुख्यालय से 24 किमी की दूरी पर स्थित गर्गुवा गांव का है। यहां नेपाल निवासी रिश्ते के नाना ने अपने दो वर्षीय नाती के गले में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। नाती की हत्या के बाद दुर्दांत बन चुका नेपाली मृतक की मां पर भी धारदार हथियार से हमला करने लगा। मां ने घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने रात में गांव के समीप ही जंगल से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद नदी पार कर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी और मृतक के दादा कुशल सिंह के बीच आपसी विवाद चल रहा था। जहां आज फिर से विवाद होने पर आरोपी ने आक्रोश में आकर मासूम की हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here