उत्तराखंडः अगले आदेश तक केदारनाथ हेली सेवा पर रोक, दिए गए ये निर्देश…

0
23

केदारनाथ दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए जरूरी खबर है। बताया जा रहा है कि शासन ने अगले आदेशों तक हेली सेवा पर रोक भी लगा दी है। केदारनाथ में अभी भी मौसम खराब है। यहां बर्फबारी हो रही है। ये फैसला आज सुबह हुए हादसे को देखते हुए लिया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ है। केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रेश होने से दो पायलेट सहित सात लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फौरन जांच के आदेश दे दिए हैं और साथ ही अगले आदेशों तक हेली सेवा पर रोक भी लगा दी गई है।

बताया जा रहा है कि हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ है। हेलीकॉप्‍टर आर्यन कंपनी का है। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। वहीं इस घटना की डीएम की अध्यक्षता में मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here