उत्तराखंड की महिला उधमी अपने हर्बल प्रोडक्ट्स से बड़े ब्रांड्स को दे रही टक्कर..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
देहरादून के भाऊवाला में स्थित अमृत हर्बल नाम से श्रीमती हेमलता कंडवाल जो कि मूलतः पौड़ी गढ़वाल से ताल्लुख़ रखती हैं, अपने कुटीर उद्योग से वर्ष 2016 से हर्बल क्लीनिंग प्रॉडक्टस,फिनाइल,हैंडवाश,टॉयलेट क्लीनर, ग्लास क्लीनर, रूम फ्रेशनर, आदि का सफलता पूर्वक निर्माण कर रही हैं,वे उत्तराखण्ड के किसानों से ही कच्चा माल खरीदती हैं व फिर आसपास के गाँवों की ही महिलाओ द्वारा ही इन उत्पादों का उनके कुटीर उद्योग में निर्माण किया जाता हैं,आज उनके कुटीर उद्योग से कई स्थानीय लोगों को रोजगार मिला हुआ हैं,जिसमें अधिकांशतः महिलायें हैं,उनके प्रोडक्ट नामी गिरामी ब्रांड्स को अपनी गुणवत्ता से टक्कर देकर कई बड़े अस्पतालों,रिसॉर्ट, शिक्षण संस्थानों आदि में प्रयोग किये जा रहे हैं,उनके इन हर्बल प्रोडक्ट द्वारा मार्केट में उपलब्ध अन्य उत्पादों की तरह किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता हैं व उत्तराखण्ड की खुशबू सदैव उनके प्रोडक्टस में महकती रहती है,अगर हमें उत्तराखण्ड के युवाओं और महिलाओं को अपने प्रदेश में ही रोजगार देना है,तो हमें हेमलता कंडवाल जी जैसी उधमी महिलाओं को प्रोत्साहित करना होगा,जिससे प्रदेश की अन्य महिलायें और पुरुष आगे आकर अपना ही रोजगार सृजन करने की ओर कदम बढ़ाएं और हमारे युवाओं को रोजगार के लिये प्रदेश से बाहर का रुख़ न करना पड़े,हेमलता कंडवाल जी के स्वरोजगार क्रान्ति के इस अभियान में स्थानीय युवा शिवा भारद्वाज भी उन्हें सहयोग कर रहे हैं, पेश है हेमलता कंडवाल जी और उनके सहयोगी शिवा भारद्वाज जी से “जागो उत्तराखण्ड” की ख़ास बातचीत,जब अपना “सस्ता और बेहतर”तो पराया क्यों प्रयोग करें?इन हर्बल उत्पादों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप शिवा भारद्वाज(मार्केटिंग)सम्पर्क:9458900501से भी सम्पर्क कर सकते हैं।