उत्तराखण्ड का एक और लाल देश पर कुर्बान, नौगांव का सत्या लाल जम्मूकश्मीर में शहीद…

0
400

उत्तराखण्ड का एक और लाल देश पर कुर्बान, नौगांव का सत्या लाल जम्मूकश्मीर में शहीद…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक का एक जवान जम्मूकश्मीर में शहीद हो गया है,आज शाम तक शहीद जवान का शव पैतृक गांव पहुँचने की संभावना है,प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगावब्लॉक के धारी वल्ली गाँव का एस.एस. बी. जवान सत्या लाल जम्मू कश्मीर के सोफिया में शहीद हो गया है,जवान का पार्थिव शारीर आज शाम तक गाँव पहुंचने की सम्भावना है,रात को सैन्य कैंप से शहीद होने की सूचना परिजनों को दी गयी थी,जवान के शहीद होने की सूचना परिजनों को मिलते ही गाँव में कोहराम मचा हुआ है, शहीद जवान बेहद खुश मिजाज और मिलनसार था,वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों का भरा पूरा परिवार छोड़ गया है,स्थानीय जवान होने की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here