चंदना नेगी क़ायम कर रही है गायकी में नये आयाम…
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
चंदना नेगी गायकी में नये आयाम क़ायम कर रही है,अभी वो हैदराबाद में रह रही है और गढ़वाली, हिन्दी के अतिरिक्त दक्षिण भारतीय भाषा में भी गा रही है,इस वीडियो में वो हिन्दी फ़िल्म का क्लासिकल गाना “सुनो सजना” गा रही है।