पौड़ी के नैनीडांडा ब्लॉक में शराब के नशे में सेटिंग-गेटिंग करते पीठासीन अधिकारी का वीडियो वायरल..

0
4635

पौड़ी के नैनीडांडा ब्लॉक में शराब के नशे में सेटिंग-गेटिंग करते पीठासीन अधिकारी का वीडियो वायरल..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पंचायत चुनाव के तृतीय और अन्तिम चरण के तहत आज पौड़ी जनपद के पोखड़ा,बीरोंखाल,रिखणीखाल, नैनीडांडा और थैलीसैंण ब्लाकों समेत प्रदेश के अट्ठाइस ब्लॉकों में मतदान हो रहा है,इससे पूर्व नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम किनाथ मल्ला के पोलिंग बूथ पर शराब के नशे में ग्रामीणों से वोट के बारे में सेटिंग-गेटिंग की बात करता हुआ,बूथ के पीठासीन अधिकारी मुकेश का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,आरओ नैनीडांडा नरेन्द्र कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीठासीन अधिकारी मुकेश को हटा कर,दूसरे पीठासीन अधिकारी को बूथ पर तैनात कर दिया है,नैनीडांडा ब्लॉक का किनाथ मल्ला बूथ संवेदनशील बूथ है,इस बूथ पर निवर्तमान प्रधान पर सरकारी धन के ग़बन की वसूली के आदेश भी हैं,वीडियो में मुकेश इसी से सम्बंधित बातचीत करता हुआ दिखायी दे रहा है,जानकारी प्राप्त हुयी है कि मुकेश राजकीय इण्टर कॉलेज सतपुली में हिन्दी का प्रवक्ता है और अपने कार्यस्थल पर भी शराब के नशे में रहकर छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है,मुकेश फ़िलहाल पुलिस की सुपर्दिगी में नैनीडांडा ब्लॉक में ही रखा गया है,जँहा उससे पूछताछ चल रही है,पौड़ी के एसएसपी दिलीप सिंह कुँवर ने “जागो उत्तराखण्ड” को दूरभाष पर बताया कि आरोपी शिक्षक से पूछताछ और प्राप्त साक्ष्यों की पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here