जागो उत्तराखण्ड बेकिंग
दून आरटीओ में विजिलेंस की छापामारी में रंगे हाथ धरा गया आरटीओ का सहायक..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
देहरादून आरटीओ में विजिलेंस ने छापा मारकर आरटीओ के मुख्य सहायक तथा कर्मचारी नेता यशवीर बिष्ट समेत दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया है,विजिलेंस टीम ने इन्हें ₹6000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है,अभी भी आरटीओ ऑफिस में विजिलेंस टीम की कार्यवाही जारी है,बताया जा रहा है कि रिश्वत ट्रैक्टर ट्रांसफर करवाने के एवज में मांगी जा रही थी,रिश्वत लेते हुए कर्मचारी नेता 6000 की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार हो गया है, विजिलेंस की रेड में खुलासा हुआ कि आरटीओ ऑफिस को कर्मचारी नहीं दलाल चला रहे थे।