थलीसैंण के विक्रम भैया का सेब का बगीचा बना सबके लिये नज़ीर..

0
673

थलीसैंण के विक्रम भैया का सेब का बगीचा बना सबके लिये नज़ीर..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पहाड़ो में उद्यानिकी से रोज़गार तलाशने वाले लोगों के लिये पौड़ी के थलीसैंण ब्लॉक में विक्रम भैया द्वारा स्थापित सेब का बग़ीचा एक नज़ीर बन गया है,विक्रम भैया ने अपने बगीचे में पिछले सात सालों में सेब की विभिन्न प्रजाति के लगभग इक्कीस सौ पेड़ लगाकर सेब के बगीचे को आर्थिकी के बड़े आधार के रूप में विकसित कर दिया है ,आजकल उनके बगीचे का लगभग हर एक पेड़ औसतन लगभग दस किलो सेब से लदा-फ़दा है,अगर उनके बगीचे में  सेब की हर प्रजाति का औसतन मूल्य लगभग पचास रुपये प्रति किलो भी मान लिया जाय और बगीचे के पचास फीसदी पेड़ ही फसल दे रहे हों,तो भी बग़ीचे से औसतन पाँच लाख रुपये की आमदनी इस सीजन में हो रही है,पहाड़ में अपने घर में आराम से रहकर आमदनी का इससे बेहतर ज़रिया और क्या हो सकता है?पौड़ी के जिला उद्यान अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार ने विक्रम भैया से मुलाक़ात कर उनका उत्साहवर्धन किया,पेश है उनकी विक्रम भैया से खास बातचीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here