पौड़ी के विकास मार्ग मोहल्ला वार्ड नंबर- 7 की सभासद अनीता रावत के द्वारा लगातार वार्ड में चलाया जा रहा है सफाई अभियान..

0
591

पौड़ी के विकास मार्ग मोहल्ला वार्ड नंबर- 7 की सभासद अनीता रावत के द्वारा लगातार वार्ड में चलाया जा रहा है सफाई अभियान..

भाष्कर द्विवेदी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

स्वच्छ भारत का सपना धरातल पर सही मायने में तब ही पूरा होगा,जब हम सभी देशवासी सजग और जागरूक होकर अपनी आदतों में सुधार करें और सबसे पहले अपने घरों से निकलने वाले कूड़े-कचरे और किचन से निकलने वाले वेस्ट मैटीरियल को बेस्ट में बदलें!तभी हमारे आसपास का परिवेश स्वच्छ होगा और इसी मुद्दे पर पिछले कोरोनावायरस संकटकाल से इस कोरोनावायरस संकटकाल में पौड़ी नगर की वार्ड नंबर 7 की सभासद अनीता रावत निरंतर प्रयासरत हैं,चाहे वो वार्ड का सेनिटाइजेशन हो या मास्क बाँट कर जागरूकता अभियान चलाना या फिर अपने वार्ड में सफाई अभियान और कीटनाशकों का छिड़काव करना,वे नगर के ग्यारह वार्डों में उत्कृष्ट कार्य करने की मिशाल हैं,बुधवार 23 जून को भी उनकी अगुवाई में नगर पालिका के सफाई कर्मियों के द्वारा पौड़ी नगर के विकास मार्ग मोहल्ले में रास्तों और नालियों की सफाई व झाड़ियों को साफ किया गया और सड़कों पर झाड़ू मार कर सफाई की और कूड़े को उठाया गया,आपको बताते चलें कि वार्ड नंबर 7 में कोविड़ संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं जिला प्रशासन के द्वारा इस वार्ड को कंटेनमेंट जोन भी बनाया गया था और इस दौरान भी अनीता रावत ने जन-जागरूकता का जबरदस्त कार्य किया और लगातार लोगों को अवगत कराया कि कोई भी कंटेनमेंट जोन में ना घूमें और ना ही अपने घरों से बाहर निकले और उनके इन्हीं प्रयासों के बाद कुछ ही समय बाद स्थितियां सामान्य हो गई और सब सुरक्षित रहे,हम “जागो उत्तराखण्ड” परिवार की ओर से उनके ऐसे ही नेक कार्य करते रहने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here