जल संस्थान द्वारा पेयजल वितरण में लापरवाही के कारण पौड़ी के वीवीआईपी मोहल्ले सर्किट हॉउस में पेयजल संकट!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी के वीवीआईपी मोहल्ले सर्किट हॉउस में साल दर साल पेयजल संकट गहरा रहा है!जल संस्थान द्वारा आजकल मोहल्ले के कई इलाकों में एक दिन छोड़ कर पेयजल आपूर्ति की जा रही है।दरअसल शिवकुटी, किंकालेश्वर और सर्किट हॉउस एसएसपी आवास के निकट बने टैंकों से मोहल्ले के घरों को पानी सप्लाई किया जाता है,इन टैंकों को पूल्ड हॉउस के निकट बने मुख्य टैंक से पानी लिफ्ट कर फीड किया जाता है,लेकिन कभी विधुत आपूर्ति बाधित होने,कभी पेयजल लाइन ब्रेकडाउन होने,कभी शिवकुटी से किंकालेश्वर टैंक में पानी अपलिफ्ट न होने और कभी किंकालेश्वर स्थित टैंक से एसएसपी आवास के पास स्थित पेयजल टैंक,जो कि साइज में काफी छोटा है और मोहल्ले की आज की आबादी की पेयजल आवश्यकता के हिसाब से काफ़ी छोटा भी है,को पेयजल फीड न होने के कारण मोहल्ले के लोगों को लगातार पेयजल संकट से जूझना पड़ता है,दूसरी ओर जल संस्थान की लापरवाही के कारण मोहल्ले में स्थित नये बस अड्डे के पास मौजूद सार्वजनिक टैंक से पानी ओवरफ्लो और कई अन्य स्थानों पर पेयजल लाइन लीक होने की वजह से पेयजल लगातार बर्बाद हो रहा है,पेयजल संकट उत्पन्न होने पर मोहल्ले के लोगों को स्थानीय पेयजल स्रोंतों से पेयजल लाना पड़ रहा है,जिससे जल श्रोत के निकट भीड़ इकट्ठा होने से कोरोना संक्रमण फैलने का भी खतरा बना हुआ है!मगर जल संस्थान के अभियंताओं का लोगों की इन परेशानियों की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है,जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों में जल संस्थान के प्रति काफी आक्रोश पनप रहा है,आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने इस सम्बन्ध में मोहल्ले के जागरूक लोगों से चर्चा करने के उपरांत,जल संस्थान द्वारा मोहल्ले में जल्द सुचारू पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित न किये जाने पर विभाग के अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है।